एक सप्ताह में ही 5वीं व आठवीं के विद्यार्थियों की हाजिरी 90 फीसदी के करीब

Monday, Feb 08, 2021 - 11:05 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : पहली फरवरी में खुले जिला के सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट की हाजिरी में बढ़ोतरी दर्ज की गई। 5वीं व आठवीं के विद्यार्थियों की हाजिरी तो 90 फीसदी तक पहुंच गई। दूसरी ओर नवीं से 12वीं के विद्यार्थियों की हाजिरी 65 फीसदी तक पहुंच गई है। यह हाजिरी साफ इशारा कर रही है कि अभिभावकों के साथ स्टूडेंट के मन से भी कोरोना का खौफ दूर होता जा रहा है। हर रोज एसओपी का पालन कर विद्यार्थी स्कूल पहुंचे रहे हैं। शिक्षा विभाग के आंकड़ों की मानें तो सोमवार को 5वीं के 57.24 तो आठवीं के 69.46 फीसदी विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। वहीं मंगलवार को पांचवीं कक्षा के 83.32 तथा आठवीं के 76.50, बुधवार को 5वीं के 85.76 व आठवीं के 80.43, वीरवार को 5वीं के 83.09 तथा 8वीं के 79.38, शुक्रवार को 5वीं के 88.35 तथा 8वीं के 85.54 तथा शनिवार को 5वीं के 88.93 तथा 8वीं के 86.30 फीसदी विद्यार्थियों ने हाजिरी लगाई है। इसके अलावा कई शिक्षा खंडों में विद्यार्थियों की हाजिरी 95 फीसदी से अधिक दर्ज की गई है। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा मोहिंद्र कुमार ने बताया कि काफी संख्या में विद्यार्थी स्कूल पहुंच रहे हैं तथा शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी एसओपी का पालन कर रहे हैं। आगामी दिनों में पहले से अधिक संख्या में विद्यार्थियों के स्कूल आने की संभावना है।
 

Content Writer

prashant sharma