कर्फ्यू के बीच प्रधान आरक्षक से हाथापाई की कोशिश, एफआईआर दर्ज

Wednesday, Apr 08, 2020 - 01:55 PM (IST)

नगरोटा बगवां : कोरोना वायरस के बीच चल रहे कर्फ्यू-लॉकडाउन के दौरान नगरोटा बगवां के मलां चौक पर एक स्थानीय युवक ने पुलिस के हैड कांस्टेबल से बहसबाजी के बाद हाथापाई की कोशिश की है। पुलिस ने जोगिंद्र कपूर पुत्र मोती राम नामक इस शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि जोगिंद्र कपूर बाइक पर सवार होकर मलां चौक की तरफ आ रहा था तो ड्यूटी पर तैनात हैड कांस्टेबल विपिन ने उन्हें रोका, जब उनसे पूछताछ की तो वह सीधा जवाब देने के बजाए बहसबाजी पर उतर आया। 

यही नहीं बताया जा रहा है कि उसने हाथापाई की भी कोशिश की। जिस वक्त ये मामला हुआ, उस दौरान रोजाना की तरह कर्फ्यू में ढील रहती है, ताकि रोजमर्रा की चीजों की खरीददारी कर सके। लेकिन इसमें ये भी नियम है कि पैदल आना होगा। खैर इस प्रकरण के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ कर्फ्यू नियमों का उल्लघंन करने व ड्यूटी पर तैनात हैड कांस्टेबल से बदतमीती करने का मामला दर्ज कर लिया है। इस बाबत डीएसपी कांगडा सुनील ने पुष्टि करते हुए बताया कि जोगिंद्र कपूर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी बाइक भी जब्त कर ली है।
 

Edited By

prashant sharma