चम्बा: मियाड़ीगला में मारपीट के बाद व्यक्ति को गाड़ी से कुचलने की कोशिश, CCTV में कैद हुई वारदात
punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 05:49 PM (IST)
चम्बा (रणवीर): चम्बा जिला के तहत पुलिस चौकी सुल्तानपुर के अंतर्गत आते मियाड़ीगला क्षेत्र में जुआ खेल रहे कुछ लोगों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद बात मारपीट पर आ गई। इस दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मेडिकल काॅलेज चम्बा में भर्ती करवाया गया है। सुल्तानपुर चौकी की पुलिस ने मौके पर घायल के बयान दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में घायल निर्मल कुमार पुत्र अमरो निवासी मियाड़ीगला ने बताया कि वीरवार रात को वह मियाड़ीगला में जुआ खेल रहे थे। हार-जीत को लेकर कुछ बहसबाजी हो गई, जिसके बाद उसी क्षेत्र के अभिषेक, मनीष, हिमांशु व कशिश ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उसे पीठ व सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
यही नहीं, मारपीट के दौरान सड़क के बीच में उसके ऊपर कार भी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की गई। यह वारदात सड़क के साथ एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कार को बैक करके उस पर चढ़ाया गया। अगर लोग मौके पर नहीं पहुंचते तो उसकी जान भी जा सकती थी। गनीमत रही कि वह जिंदा बच गया। मारपीट के कुछ ही समय के बाद आसपास के लोगों ने सुल्तानपुर चौकी पुलिस को सूचित किया तथा घायल को मेडिकल काॅलेज चम्बा लाया गया, जहां उसका एक्स-रे व सीटी स्कैन करके उपचार किया जा रहा है। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि घायल के बयान के आधार पर घटना की जांच की जा रही है। घायल की हालत खतरे से बाहर है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here