जमीनी विवाद के चलते लोहे के एंगल से फोड़ा महिला का सिर

Saturday, May 04, 2019 - 09:01 PM (IST)

दौलतपुर चौक: मवा कहोलां गांव में जमीनी विवाद के चलते शनिवार को एक व्यक्ति ने एक अधेड़ महिला का सिर लोहे के एंगल से फोड़ दिया, जिससे महिला के सिर पर आधा दर्जन टांके लगे हैं। पुलिस नेे शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर महिला का स्थानीय एफ.आर.यू. अस्पताल में मैडीकल करवाया। जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला रामप्यारी 2 रोज पहले अपने पति को दवाई लेने हेतु जालंधर गई थी और जब वापस आई तो देखा कि घर के पीछे तारबंदी हेतु लगाए गए लोहे के एंगल को उनके पड़ोसी ने उखाड़ दिया था। महिला ने बताया कि जब शनिवार सुबह उक्त एंगल को उसी जगह लगवाने लगी तो आरोपी वहां आ धमका और उससे बहस करने लगा और तैश में आकर आरोपी ने लोहे का एंगल उससे छीनकर उसके सिर पर मार दिया, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा और वह वहीं गिर गई।

पीड़िता की बहू ने दर्ज करवाई शिकायत

पीड़िता के घायल होने पर परिजन उसे स्थानीय अस्पताल लेकर आए और पीड़िता की बहू ने पुलिस चौकी में इसकी शिकायत की। इस पर हैड कांस्टेबल पुष्पिंदर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीड़िता के बयान कलमबद्ध किए। पुलिस चौकी के कार्यकारी इंचार्ज पुष्पिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आई.पी.सी. की धारा 354, 447, 506, 34 और 303 के तहत मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी है।

Vijay