चिट्टे के शक में रेड करने गई पुलिस टीम पर हमला, 3 गिरफ्तार

Sunday, Sep 24, 2017 - 11:13 PM (IST)

ऊना: शहर के साथ लगते गांव अप्पर अरनियाला में चिट्टे के शक में रेड करने गई पुलिस की एस.आई.यू. टीम पर 3 युवकों ने हमला कर दिया। इस दौरान तलवार का भी प्रयोग किया गया, जिससे 2 पुलिस कर्मियों को मामूली चोटें आई हैं। एस.आई.यू. टीम के सदस्यों ने जैसे-तैसे करके आरोपियों को काबू किया और थाना सदर में सूचित किया, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। देर शाम तक पुलिस ने घर में ही तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और सर्च अभियान के दौरान संदिग्ध और नशीला पदार्थ बरामद किया गया। डी.एस.पी. अजय राणा सहित एस.एच.ओ. सदर पीसी शर्मा भी मौके पर पहुंच गए थे।

दरवाजा खोलते ही टीम पर कर दिया हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार एस.आई.यू. टीम के हैड कांस्टेबल ब्रिज भूषण, एच.एच.सी. सुरेश, प्रमोद, कांस्टेबल अनिल दत्ता, नितिन और सौरभ गांव में शक के आधार पर रेड करने गए थे। दरवाजा खोलते ही टीम को रोकने के लिए चाय भी फैंकी गई और टीम के साथ धक्का-मुक्की भी की गई। टीम ने तीनों आरोपियों को हिरास्त में ले लिया है। घर की तलाशी के दौरान तलवार और गंडासी भी बरामद की गई। देर शाम तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी। डी.एस.पी. अजय राणा ने बताया कि जांच की जा रही है और तलाशी अभियान जारी है।