हमला करने वालों पर FIR दर्ज न करने पर भड़की माकपा

Wednesday, Jul 11, 2018 - 09:27 AM (IST)

मंडी: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी मंडी जिला सचिव मंडल की बैठक मंडी में मंगलवार को कामरेड कुशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में की गई, जिसमें 2 जुलाई को जंजैहली में भाजपा कार्यकत्र्ताओं द्वारा पार्टी सराज लोकल कमेटी की सचिव जैंवती शर्मा व चंद्र सिंह सहित अन्य सदस्यों पर किए गए हमले के खिलाफ की गई शिकायत की पुलिस ने अभी तक एफ.आई.आर. दर्ज न करने की निंदा की गई। उन्होंने कहा कि 2 जुलाई को पार्टी के प्रदेशव्यापी स्वास्थ्य व अन्य सेवाओं की खस्ता हालत को सुधारने के लिए प्रदर्शन आयोजित किए थे, जिसे भाजपा कार्यकर्ताओं ने जंजैहली में इस प्रदर्शन को रोकने के लिए इस तरह का हमला किया था, जिसे पुलिस प्रशासन दबाने की कोशिश कर रहा है। 


पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने इस बारे मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मंडी को भी ज्ञापन सौंपा और उनसे शिकायत के आधार पर एफ.आई.आर. दर्ज करने व हमला करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की। इसके अलावा बैठक में 24 जुलाई को त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में वामपंथी कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों व हिंसा के खिलाफ खंड स्तर पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। उन्होंने 9 अगस्त को किसानों द्वारा अपनी मांगों के लिए किए जाने वाले जेलभरो आंदोलन को समर्थन देने का भी फैसला लिया। बैठक में 5 सितम्बर को दिल्ली में होने वाली मजदूरों की रैली व मांगों को भी पूर्ण सहयोग देने का निर्णय लिया गया, वहीं बंदरों, सूअरों, बेसहारा पशुओं व स्वास्थ्य सेवाओं की खस्ता हालत को सुधारने व नेरचौक में बने ई.एस.आई.सी. मैडीकल कॉलेज में अस्पताल शुरू करने की मांग की गई। कुशाल भारद्वाज ने कहा कि इन मांगों को लेकर 9 अगस्त को खंड स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे। 

Ekta