जातिसूचक शब्द कहने के साथ डंडों व कुदाली से पीटा परिवार, 12 गिरफ्तार

Friday, Apr 24, 2020 - 09:37 PM (IST)

सलूणी (शक्ति): चम्बा जिला के तहत उपमंडल सलूणी के डांड में 12 लोगों द्वारा एक दंपति व उसके अभिभावकों को डंडों व कुदाली से बुरी तरह पीट कर लहूलुहान करने व जातिसूचक शब्द कहने का मामले सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

डंडों व कुदाली से की पिटाई

जानकारी अनुसार नरेंद्र कुमार पुत्र खजानू गांव चाखोत्तर ने पुलिस थाना किहार में दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार को उसकी पत्नी मनीष व चाची कांता किसी कार्य के चलते घर से बाहर गई थीं और वापस घर आ रही थी तो अशोक कुमार पुत्र जय राम व महिंद्र पुत्र जयराम, सुरिंद्र पुत्र सिंह, ज्ञानू पुत्र बैसूं, गुड्डो पत्नी ज्ञानू, रतो देवी पत्नी चामरू, सीमा देवी पत्नी रमेश कुमार, चंपा देवी पत्नी अशोक कुमार, दुनी चंद पुत्र सिंह, तुला राम पुत्र देव राज, सुषमा देवी पत्नी तुला राम, बिमली पत्नी रमेश कुमार ने उनका रास्ता रोककर जाति सूचक शब्द कहने के साथ जान से मारने की धमकी दी, साथ ही उनकी डंडों व कुदाली से पिटाई करने लगे।

मारपीट के दौरान बेसुध हो गई महिला

इस दौरान उसने, पिता खजानू व माता भगड़ेई उन्हें छुड़ाने की कोशिश की लेकिन उक्त लोगों ने सभी की बुरी तरह पिटाई की, जिससे उन सभी के शरीर पर गहरी चोटें आई हैं, वहीं मारपीट के दौरान उसकी पत्नी बेसुध हो गई, जिसका सिविल अस्पताल किहार में उपचारा चल रहा है।

पीड़ित ने की है लव मैरिज 

नरेंद्र कुमार ने बताया कि 27 फरवरी, 2018 को उसने मनीष नामक लड़की जोकि स्वर्ण जाति से संबंधित है, उससे लव मैरिज की है। उस समय से लेकर ये लोग उसके परिवार के साथ लड़ाई-झगड़ा करते आ रहे हैं।

कोर्ट में पेश होंगे आरोपी

पुलिस ने नरेंद्र की शिकायत पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए 12 आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना किहार में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 147,148, 452, 323, 506 व एससी, एसटी अधिनियम 3 के तहत मामला दर्ज कर सभी 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि डीएसपी सलूणी राम कर्ण राणा ने की है।

Vijay