बिलासपुर: मंडी माणवा में कांग्रेस पार्टी के राज्य महासचिव बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला, दोनों बेटे भी घायल

Friday, Feb 23, 2024 - 06:28 PM (IST)

बिलासपुर (राम सिंह): मंडी माणवा में रेलवे निर्माण में लगी एक निजी कंपनी के कार्यालय परिसर में दिनदहाड़े कांग्रेस पार्टी के राज्य महासचिव बंबर ठाकुर पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में बंबर ठाकुर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं उनके दोनों बेटे भी इस हमले में घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बंबर ठाकुर यहां रेलवे के उच्चाधिकारियों से बैठक कर स्थानीय लोगों को काम देने का आग्रह कर रहे थे तो उस समय कुछ लोग कमरे में घुस आए और उलटा बंबर ठाकुर पर ही चिल्लाने लगे, जिस पर बंबर ठाकुर ने कहा कि या तो उन्हें बात करने दें या फिर स्वयं अधिकारियों से बात कर लें। इसके बाद ज्यों ही बंबर ठाकुर कमरे से बाहर निकले त्यों ही दर्जनों युवाओं ने लाठियों, लोहे की रॉड और तेजधार हथियारों उन पर और उनके दोनों बेटों सहित कुछ अन्य साथियों पर हमला कर दिया। मारपीट से घबराकर बंबर ठाकुर के साथ उपस्थित लोग अपने प्राण बचाकर वहां से भाग गए। बाद में पुलिस के संरक्षण में एंबुलैंस के माध्यम से बंबर ठाकुर और उनके दोनों बेटों को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर लाया गया। उनका अन्य टैस्टों के अतिरिक्त सिटी स्कैन भी किया गया। उन्हें देखने वाले डाॅक्टरों की टीम का कहना था कि रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि कहां कहां कितनी चोटें आई हैं और वे किस स्थिति में हैं। बंबर ठाकुर का चेहरा और नाक चोटों के कारण सूजे हुए थे। इसी बीच अस्पताल में सूचना मिलते ही सैंकड़ों लोगों का हुजूम एकत्रित हो गया, जिसे रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। 

लोग बोले-आखिर कानून व्यवस्था कहां है
कुछ लोगों का मानना था कि यदि सत्ताधारी पार्टी के महासचिव एवं पूर्व विधायक ही सुरक्षित नहीं हैं और उन पर दिनदहाड़े सरेआम प्राणघातक हमला किया जा सकता है तो आखिर कानून व्यवस्था कहां है। कुछ का यह भी मानना था कि इस षड्यंत्रपूर्ण व सुनियोजित हमले में पुलिस के कुछ तत्व और किसी राजनेता की संलिप्तता भी हो सकती है। जिसकी वास्तविकता जांच के बाद ही पता चल सकेगी। यद्यपि कितने ही प्रत्यक्षदर्शी हमलावरों का नाम ले रहे हैं किंतु सामने कोई भी नहीं आ रहा था। उनका यह भी कहना था कि कुछ दिन पूर्व बंबर ठाकुर ने एक पत्रकार वार्ता में  कथित चिट्टे का व्यापार करने वाले कुछ लोगों के नाम लिए थे, जिनका संबंध कुछ बड़े लोगों व नेताओं तथा किसी पुलिस अधिकारी से भी बताया जा रहा है जबकि कुछ लोग इस हमले को रेलवे में काम देने के विवाद से जोड़कर प्रचारित कर रहे हैं। इस हमले की चारों ओर से सभी नेताओं व संस्थाओं द्वारा कड़ी निंदा की जा रही है। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सभी हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा देने की व्यवस्था करके जिला में कानून व्यवस्था स्थापित की जाए।

6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज : डीएसपी
डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि आरोपी मनजीत नड्डा पुत्र नंदलाल निवासी गांव बिनौला तहसील सदर बिलासपुर, गौरव कुमार पुत्र कुलदीप कुमार डियारा सैक्टर बिलासपुर, सौरव पटियाल पुत्र सुरिंद्र सिह गांव जहरी, तहसील घुमारवीं, प्रदीप कुमार पुत्र राम पाल निवासी गांव बलोह तहसील सदर, सूरज पुत्र अनिल कुमार निवासी गांव पंजगाईं और कुलभूषण ठाकुर पुत्र चैन सिंह ठाकुर निवासी गांव तरेड़ तहसील सदर के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। वहीं क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सतीश शर्मा ने बताया कि बंबर ठाकुर के टैस्ट और सिटी स्कैन करवा दिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी स्थिति की जानकारी प्राप्त हो पाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay