ऊना रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर सहित 4 लाेगाें पर हमला, जानिए किसने पैदा किया खाैफ

Wednesday, Apr 21, 2021 - 05:40 PM (IST)

ऊना (अमित): रेलवे स्टेशन ऊना में इन दिनों कुत्तों का आतंक है। हालत यह है कि कुत्ते पूरा-पूरा दिन स्टेशन के अंदर व बाहर ही रहते है, जो स्टेशन पर आने व जाने वाले यात्रियों पर हमला कर देते हैं। बुधवार सुबह भी ऊना रेलवे स्टेशन के मास्टर आरके झा सहित यात्रियों व एक टैक्सी ड्राइवर को कुत्ते ने काट लिया, जिनका क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार करवाया गया। बता दें कि ऊना रेलवे स्टेशन में पिछले करीब दो सप्ताह से आवारा कुत्ते घूम रहे हैं, जो आने-जाने वाले यात्रियों सहित रेलवे स्टाफ पर हमला करते हैं। कुत्तों से बचने के लिए रेलवे स्टाफ के कर्मी हाथ में डंडे लेकर घूमते रहते हैं।

बुधवार सुबह 5 बजे जनशताब्दी ट्रेन ऊना रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना होनी थी, ऐसे में स्टेशन मास्टर आरके झा ट्रेन के चलने से कुछ देर पहले स्टेशन पहुंचे। जब वह अपने कार्यालय में जाने लगे ताे पीछे से एक कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया, जिसके चलते उनके पांव पर जख्म हो गया। रेलवे स्टेशन मास्टर के चिल्लाने पर मौके पर मौजूद अन्य स्टाफ ने कुत्ते को भगाया तो उसने दो यात्रियों सहित एक टैक्सी चालक को काट लिया। कुत्ते के हमले में घायल रेलवे स्टेशन मास्टर ने क्षेत्रीय अस्पताल पहुंच उपचार करवाया। उन्होंने बताया कि पिछले काफी दिनों से स्टेशन पर कुत्तों का आतंक है। नगर परिषद ऊना, पशु पालन विभाग व जिला प्रशासन को इस बारे सूचना दी गई है लेकिन आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि रेलवे स्टेशन के अंदर व बाहर घूम रहे कुत्तों से छुटकारा दिलवाया जाए।

Content Writer

Vijay