BPL मुक्त पंचायतों पर मुकेश अग्निहोत्री का हमला, गरीबों से धक्काशाही की तो कांग्रेस करेगी विरोध

Sunday, Jul 28, 2019 - 12:03 PM (IST)

हरोली (दत्ता): नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि प्रदेश में सरकार की कोई नीति और कोई स्टैंड नहीं है। मुख्यमंत्री व मंत्री को भी यह पता नहीं है कि उन्हें क्या निर्णय करना है और कैसे करना? पंडोगा में कार्यकर्ताओं से बैठक करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एक तरफ सरकार व मंत्री बोलते हैं कि एक लाख परिवारों के बी.पी.एल. कार्ड काटे जाएंगे, बी.पी.एल. मुक्त पंचायतें बनाई जाएंगी, दूसरी तरफ जब प्रदेश में सरकार के इन निर्देशों के बाद बवाल, फसाद, विवाद व तनाव पंचायतों में हो रहा है और सरकार को अपनी भद्द पिटती हुई दिख रही है। 

कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को पूरे जोर-शोर से उठाया है, जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया है। ऐसे में विरोध को देखते हुए सरकार एक बार फिर से पासा पलट कर रोलबैक कर रही है। उन्होंने कहा कि बी.पी.एल. परिवार को लेकर डेढ़ वर्ष में सरकार 2 बार तानाशाही आदेश दे चुकी है और फिर पर्दे के पीछे रहकर बी.पी.एल. परिवारों को काटने का काम किया जाता है और सामने आकर कहा जाता है कि हमारी ऐसी मंशा नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीबों के साथ यदि धक्काशाही व तानाशाही करने का प्रयास किया तो कांग्रेस पार्टी इसका पूरा विरोध करेगी और संघर्ष करना पड़ा तो उससे भी पीछे नहीं हटेगी।

Ekta