ATM से पैसे निकालने जा रहे हैं तो एक बार जरूर पढ़ लें ये खबर, कहीं अगला शिकार आप तो नहीं

Friday, Feb 14, 2020 - 03:58 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): सोलन शहर में लोगों के एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर खाते से पैसे उड़ाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामले में सोलन में मंडी जिला के सरकाघाट निवासी राजेन्द्र पाल के खाते से शातिरों 25 हजार रुपए उड़ा लिए। 11 फरवरी को राजेन्द्र पाल सोलन में अपनी पोती के जन्मदिन मनाने के लिए आए थे। इस दौरान वह बाईपास के समीप स्थित सैंट्रल बैंक के एटीएम से 10 हजार रुपए निकालने चले गए।

जब वह एटीएम से पैसे निकाल रहे थे तो उस समय 2 युवक भी एटीएम में आ गए। इस दौरान एक युवक ने राजेन्द्र पाल को बातों में उलझाए रखा और दूसरे युवक ने बड़ी चालाकी से एटीएम की क्लोनिंग कर ली और अगले दिन उनके खाते से 25 हजार रुपए उड़ा लिए। हालांकि उक्त युवकों की ये चालाकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

Vijay