ATM कार्ड चोर गिरोह ने उगले राज, इन जगहों पर कई लोगों को बनाया था निशाना

Sunday, Dec 03, 2017 - 01:34 AM (IST)

पालमपुर: ए.टी.एम. चोरी मामले में गिरफ्तार 2 आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि उन्होंने बैजनाथ, चढियार, डाढ व पालमपुर के ए.टी.एम. में लोगों को ठगा है। इसी के साथ आरोपी राजाराम व मोनू का रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने उन्हें ज्यूडीशियल रिमांड के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी भूपिंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि पालमपुर में पी.एन.बी. के ए.टी.एम. में ए.टी.एम. कार्ड बदलने वाले चोर गिरोह के 2 लोगों राजाराम व मोनू पुलिस रिमांड पर थे तथा उक्त चोरों ने और भी खुलासे किए हैं। इस मामले में संलिप्त आरोपियों को पुलिस पालमपुर लाएगी तथा पूछताछ की जाएगी। 

24 सितम्बर को दिया था वारदात को अंजाम
बता दें कि नालागढ़ में पकड़ा गया चोर गिरोह ने 24 सितम्बर को पालमपुर पुराने बस अड्डे में स्थित पी.एन.बी. के ए.टी.एम. सें ए.टी.एम. कार्ड बदल कर एक लाख की नकदी उड़ाई थी। पालमपुर पुलिस लूट मामले के 4 आरोपियों में से राजाराम व मोनू निवासी हिसार को रिमांड के लिए वीरवार को पालमपुर लाई थी जबकि इनमें से 2 लोग अभी भी हिसार में पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस उनसे भी पूछताछ करेगी, ऐसे में कई और वारदातों के भी खुलासे होने की भी उम्मीद है।