फोन पर ATM कार्ड का नंबर बताना पड़ा महंगा, शातिरों ने ऐसे लूटा PWD का मेट

Thursday, Dec 06, 2018 - 10:05 PM (IST)

स्वारघाट: स्वारघाट क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग में तैनात एक मेट ने फेक कॉल के झांसे में आकर अपनी जमा पूंजी लुटा दी है। जानकारी के अनुसार बालक राम निवासी बाग डाकघर स्वाहण को मोबाइल पर एक फोन आया और शातिरों ने स्वयं को अधिकारी बताकर बातों ही बातों में उससे ए.टी.एम. नंबर ले लिया। नंबर पता चलते ही जालसाजों ने बालक राम के खाते से पैसे निकालने शुरू कर दिए। अगले दिन जब बालक राम अपनी तनख्वाह निकालने गया तो उसे धोखाधड़ी का पता चला। बालक राम के अनुसार शातिरों ने उसके खाते से कुल 30,300 रुपए पर हाथ साफ  कर लिए हैं।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

उधर, पुलिस ने बालक राम की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना स्वारघाट के एस.एच.ओ. राजेंद्र शर्मा ने बताया कि बालक राम के खाते से पैसे निकाले जाने बारे शिकायत आई है, जिसकी छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि मोबाइल पर किसी से भी अपने खाते की जानकारी सांझा न करें।

Vijay