ATM Card की जानकारी देना पड़ा महंगा, कंडक्टर के खाते से निकले 15 हजार

Saturday, Feb 23, 2019 - 10:48 PM (IST)

पालमपुर (मुनीष दीक्षित): ए.टी.एम. कार्ड की वैरीफिकेशन के नाम पर अब बैजनाथ का एक निजी बस परिचालक लुट गया है। उसके फोन पर आई एक कॉल के दौरान उसने अपना ए.टी.एम. पिन नंबर बताया दिया। इसके कुछ सैकेंड के बाद ही उसके खाते से 15 हजार रुपए निकाल लिए गए। निजी बस में परिचालक का काम करने वाले प्रवेश कुमार निवासी बंडिया, बैजनाथ ने बताया कि उसका खाता महाकाल में एक बैंक में है। शुक्रवार को उसको एक फोन आया। इसमें व्यक्ति ने बताया कि वह बैंक से बोल रहा है और उसके ए.टी.एम. कार्ड के संदर्भ में जानकारी लेनी है ताकि कार्ड बंद न हो।

पिन नंबर बताते ही खाते से निकाल लिए 15 हजार रुपए

जैसे ही उसने अपना पिन नंबर बताया, उसके खाते से 15 हजार रुपए कुछ सैकेंड में ही निकल गए। जैसे ही उसे इसके मैसेज आने लगे तो उसे लगा कि उसके साथ धोखा हुआ है। इसके बाद उसने संबंधित बैंक से अपना ए.टी.एम. तुरंत बंद करवाया। प्रवेश ने बताया कि इस संदर्भ में उसने पुलिस में शिकायत की है। उधर, पुलिस का कहना है कि इस संबंध में शिकायत आई है, जिसकी जांच की जाएगी।

Vijay