ATM से पैसे निकालने गए व्यक्ति को शातिर ने ऐसे लगाया 7 हजार का चूना

Tuesday, May 05, 2020 - 11:17 PM (IST)

बंगाणा (ब्यूराे): सावधान हो जाएं। भले ही आजकल लॉकडाऊन चल रहा है लेकिन शातिर लोगों को ठगने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को बंगाणा में एक व्यक्ति के साथ पेश आया जब वह एटीएम से पैसे निकालने के लिए खड़ा था। इसी बीच साथ खड़े एक अज्ञात व्यक्ति ने बड़ी चतुराई से उसका एटीएम कार्ड ही बदल लिया और उसे पता तक नहीं चला। उक्त व्यक्ति को एटीएम कार्ड बदलने का पता तब चला जब उसके खाते से 7 हजार रुपए निकलने मैसेज उसके मोबाइल में आया।

इसके बाद पीड़ित संबंधित बैंक की शाखा में एटीएम कार्ड लेकर पहुंच गया। उक्त व्यक्ति ने बताया कि वह बंगाणा में स्थित एक एटीएम से पैसे निकाल रहा था। उसने बैंक प्रबंधक को बताया कि जब एटीएम कार्ड मेरी जेब में है तो खाते से 7 हजार रुपए कैसे निकल गए। इस पर बैंक प्रबंधक ने उसका एटीएम कार्ड चैक किया तो वह किसी और व्यक्ति के नाम का निकला। बैंक प्रबंधक ने उक्त व्यक्ति के एटीएम कार्ड को तुरंत ब्लॉक कर दिया लेकिन इससे पहले उसे 7 हजार का चूना लग गया।

Vijay