हमीरपुर में हुआ मास्टर एथलैक्टिस प्रतियोगिता का आगाज, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

Saturday, Jan 11, 2020 - 03:44 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हिमाचल प्रदेश मास्टर एथलैक्टिस प्रतियोगिता का आगाज हमीरपुर के सिंथेटिक टैक में किया गया जिसमें बतौर मुख्यतिथि विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने शिरकत की। प्रदेशस्तरीय इस प्रतियोगिता में 35 प्लस, 40 प्लस, 45 प्लस, 55 प्लस आयु वर्ग और अधिक आदि आयु वर्ग की एथलीट 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 5000 मीटर आदि दौड, के अलावा लौगजंप, हाईजंप, जैवलिन थरो आदि स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखा रहे हैं। प्रतियोगिता में विजेता खिलाडी 9 से 14 फरवरी को इम्फाल मणिपुर में होने वाली नेशनल मास्टर एथलैक्टिस प्रतियोगिता में भाग लेगें।

मास्टर एथलैक्टिस एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में पहले दिन ठंड की परवाह किए गए बिना 5000 मीटर के 45 आयुवर्ग में तरपरीष्ट ठाकुर ने जीत हासिल की तो वहीं 40 प्लस में पठानिया ने गोल्ड और अनूप पराशर ने सिल्वर मेडल जीता।विजेता खिलाडियों ने मास्टर एथलैक्टिस एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से फिट रहने की सीख मिलती है और बढ़ती आयु किसी खेल के लिए अवरोध पैदा नहीं करती है। विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि आज हर व्यक्ति को फिट रहने की आवश्यकता है और मास्टर एथलैक्टिस एसोसिएशन इस दिशा में सही कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रतियोगिता में पूर्व खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसको देख कर अच्छा लगा। उन्होने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से सबका मनोबल बढ़ता है ।

Edited By

Simpy Khanna