ऊना में दिखाया अटल रोहतांग सुरंग के लोकार्पण का सीधा प्रसारण

Saturday, Oct 03, 2020 - 11:20 AM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण समझी जाने वाली अटल टनल का शनिवार को विधिवत लोकार्पण कर दिया गया। सामरिक, आर्थिक और पर्यटन की दृष्टि से बेहद अहम सुरंग का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं मनाली पहुंचकर किया। नरेंद्र मोदी ने अटल टनल के दक्षिणी छोर से फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। अटल टनल पर चल रहे इस भव्य लोकार्पण समारोह का ऊना जिला में लाइव टेलीकास्ट किया गया। जिसका सीधा प्रसारण जिला के पांचों ब्लॉक में आम जनता को भी दिखाया गया। जिला मुख्यालय के इंटर स्टेट बस टर्मिनल पर बड़ी स्क्रीन से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। इस मौके पर छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती स्वयं जनता के साथ मौजूद रहे। 

हिमाचल ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए सामरिक, आर्थिक और पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जाने वाली अटल टनल का शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया। मनाली के समीप चल रहे लोकार्पण समारोह का ऊना जिला में भी सीधा प्रसारण लोगों को दिखाया गया है। जिला मुख्यालय के आईएसबीटी में छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने स्वयं जनता के साथ उपस्थित होकर इस लाइव टेलीकास्ट को देखा। जिला के पांचों ब्लॉक में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लोगों को दिखाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे। इस मौके पर वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि अटल बिहारी वाजपाई के सपनों को साकार होते हुए हम देख रहे हैं। जब उन्होंने निर्णय लिया था कि एक सुरंग रोहतांग पास से नीचे लाहौल के लिए निकलनी चाहिए तो आज उसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस पर 3000 करोड़ से अधिक की लागत आई है। इस टनल से जहां लाहौल और लद्दाख के लोगों को लाभ मिलेगा, वहीं देश की सेनाओं को भी इससे बहुत बड़ा लाभ मिलेगा जो 6 माह तक रोहतांग पास का रास्ता बंद रहता था, अब वह दिक्कत कभी भी नहीं रहेगी। वहीं करीब 45 किलोमीटर का सफर भी लोगों का कम हुआ है। अब लाहौल स्पीति समेत लेह लद्दाख के लोगों को भी 12 माह तक खुला रास्ता मिला रहेगा। जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।
 

prashant sharma