उत्तर प्रदेश के बिजनौर में वेश बदलकर बना था ज्योतिषी, पुलिस ने एेसे पकड़ा

Tuesday, Aug 14, 2018 - 01:06 PM (IST)

शाहतलाई : तलाई पुलिस द्वारा बरठीं में हुए कथित धोखाधड़ी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पुलिस थाना तलाई के ए.एस.आई. जगदीश चंद के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी राजेश कुमार, आरक्षी राजेंद्र कुमार व संदीप तथा पी.ओ. सैल के मुख्य आरक्षी दौलत राम, आरक्षी रवि कुमार व आरक्षी राजकुमार पर आधारित दल ने 12 अगस्त को उस समय धर-दबोचा जब रुड़की रेलवे स्टेशन के नजदीक मुकेश कुमार उर्फ  जाट पुत्र कांशी राम निवासी गांव चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश वहां किसी व्यक्ति का ज्योतिषी बनकर हाथ देख रहा था।

गौरतलब है कि गत 14 जुलाई को पुलिस थाना तंलाई में बरठीं निवासी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि कुछ लोग कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर लाखों रुपए नकद व सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए जिस पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 व 120बी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। इससे पूर्व भी पुलिस दल आरोपियों की तलाश हिमाचल से बाहर कर चुका था लेकिन अब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है तथा मामले का हल निकलने की उम्मीद भी जगी है, साथ ही गिरफ्तार आरोपी के अन्य साथियों के पुलिस के हत्थे चढऩे की उम्मीद जगी है। उधर, डी.एस.पी. घुमारवीं राजेंद्र जसवाल ने मामले की पुष्टि की है। 
 

kirti