टांडा मैडीकल कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टर से मारपीट, 5 गिरफ्तार

Thursday, Jan 17, 2019 - 01:20 AM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): कांगड़ा पुलिस स्टेशन के तहत डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज के एक प्रशिक्षु डाक्टर के साथ कुछ युवकों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। प्रशिक्षु डॉक्टर अभिनव चौहान ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी मेहर सिंह ने बताया कि डॉक्टर अभिनव चौहान ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह रात्रि अपनी कार में रात लगभग सवा 11 बजे टांडा-कांगड़ा रोड पर जा रहा था कि एक होटल के नजदीक शुभम नामक युवक अपनी स्कूटी को 2 दोस्तों के साथ पकड़कर बीच सड़क में जा रहा था।

स्कूटी को साइड करने के लिए कहा तो बरसाए पत्थर

डॉक्टर ने जब उस लड़के को स्कूटी को साइड करने के लिए कहा तो वह युवक आनाकानी के साथ बहसबाजी करने लगा और उसने पत्थर मारने शुरू कर दिए। उसके बाद वे लड़के उस जगह से भाग गए। इसके बाद जब डॉक्टर गुप्तगुंगा के पास पहुंचा तो शुभम अपने 4 और दोस्तों के साथ खड़ा था। उसने डॉक्टर की कार का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व खुंखरी भी दिखाई। इस मारपीट में डॉक्टर घायल हुआ है, जिसका उपचार डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा में चल रहा है। डॉक्टर के बयान पर पुलिस ने धारा 323, 504, 341 व 34 के तहत मामला दर्ज करके पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Vijay