सहायक दवा नियंत्रक 25 तक न्यायिक हिरासत में

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 11:49 AM (IST)

सोलन (पाल): जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन की अदालत ने सहायक दवा नियंत्रक निशांत सरीन को 25 सितम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। विजीलैंस एंटी करप्शन विभाग ने सोमवार को सहायक दवा नियंत्रक को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन भूपेश शर्मा की अदालत में पेश किया, जहां से उसे 25 सितम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हालांकि विजीलैंस ने कोर्ट से 2 दिन का और पुलिस रिमांड मांगा था। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय से बुधवार को अग्रिम जमानत की याचिका खारिज होने के बाद सहायक दवा नियंत्रक को गिरफ्तार किया गया था।

यहां पर विदित रहे कि राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 21 अगस्त को राज्य दवा नियंत्रक कार्यालय बद्दी में सहायक दवा नियंत्रक के पद पर कार्यरत निशांत सरीन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सोलन में मामला दर्ज होने के चलते सतर्कता विभाग की टीम ने उसे 12 सितम्बर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन के रिमांड पर भेजा था। अब उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News