नाहन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर राजीव बिंदल, जनता को दी करोड़ों की सौगात (Video)

Thursday, Jan 02, 2020 - 05:27 PM (IST)

नाहन (सतीश): हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल वीरवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों को करोड़ों रुपए की सौगातें दीं। डॉ. बिंदल ने नाहन में 2 पार्किंग स्थलों के शिलान्यास के अलावा एक महिला रात्रि आवास भवन का लोकार्पण और एक शहरी आवासहीन भवन का शिलान्यास किया। मीडिया से बात करतेेेे हुए डॉ. बिंदल ने बताया कि महिला रात्रि आवास के निर्माण पर करीब 50 लाख रुपए खर्च किए हैं जबकि जिस शहरी आवासहीन भवन का शिलान्यास किया गया है उस पर 90 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।

बस अड्डे के पास 6 करोड़ की लागत से बन रही पार्किंग

उन्होंने कहा कि शहर में जल्द पार्किंग की समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इन 2 पार्किंग स्थलों के बनने के बाद पार्किंग की बेहतर सुविधा लोगों को मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि नाहन मुख्य बस अड्डे के पास करीब 6 करोड़ की लागत से बनने जा रही पार्किंग भी निर्माणाधीन है। पूरे शहर में जल्द 5 पार्किंग का निर्माण पूरा हो जाएगा, जिसके बाद पार्किंग की समस्या का पूरी तरह से हल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार द्वारा कई विकासात्मक कार्य नाहन शहर में किए जा रहे हैं, जिन पर करोड़ों रुपए की राशि खर्च हो रही है।

Vijay