''सरकार गांव के द्वार'' कार्यक्रम पूर्व सरकार के समय के कार्यक्रम से भिन्न : कुलदीप पठानिया

Wednesday, Jan 24, 2024 - 11:01 PM (IST)

चम्बा (काकू): ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के माध्यम से जहां एक ओर लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है, वहीं लोगों द्वारा रखी जा रही विभिन्न मांगों से क्षेत्र की आवश्यकताओं की जानकारी भी सरकार के समक्ष पहुंच रही है। यह बात विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत सलूणी में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम पूर्व सरकार के समय शुरू हुए इस तरह के कार्यक्रमों से पूर्ण रूप से भिन्न है। सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के आयोजन को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा हर पहलू को ध्यान में रखा गया है। कुलदीप सिंह पठानिया ने लोगों द्वारा रखी जा रही विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर जिला प्रशासन की टीम चम्बा के कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए इस कार्यक्रम को हिमाचल प्रदेश में शुरू किया गया है। गौर रहे कि भाजपा सरकार के समय जनमंच कार्यक्रम शुरू किया गया।

97 शिकायतों और मांगों का किया समाधान
कार्यक्रम में लोगों द्वारा 31 शिकायतें तथा 66 मांगें रखी गईं। विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से सीधा संवाद करते हुए समस्याओं को सुना और अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया। कार्यक्रम में राजस्व विभाग द्वारा मौके पर 6 भूमि के इंतकाल किए गए तथा 48 प्रमाण पत्र भी जारी किए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक मैगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 152 लोगों की स्वास्थ्य जांच, 62 विभिन्न प्रकार के निशु:ल्क टैस्ट व दवाइयों का वितरण तथा 50 अपंगता प्रमाण पत्र जारी किए। आयुष विभाग द्वारा भी 153 लोगों की स्वास्थ्य जांच तथा 21 लोगों के खून की जांच करने के साथ दवाइयां वितरित की गईं। 13 लोगों के आधार कार्ड तथा 4 आयुष्मान तथा 5 आभा कार्ड बनाए गए। कार्यक्रम में डल्हौजी विधानसभा के विधायक डीएस ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

6 लाभार्थियों को 21 हजार की एफडीआर की वितरित
विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत 6 लाभार्थियों को 21 हजार राशि की एफडीआर भी वितरित की। इस दौरान लोगों की जानकारी एवं जागरूकता के लिए विभिन्न विभागीय योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनियां लगाई गईं। इस अवसर पर डीसी अपूर्व देवगन, एसपी अभिषेक यादव, एसडीएम सलूणी नवीन कुमार शर्मा, महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी धर्म सिंह पठानिया, कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कमल ठाकुर व ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पवन ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Content Writer

Vijay