विधानसभा अध्यक्ष ने सिरमौर की जनता को दिया करोड़ों का तोहफा

Wednesday, Dec 05, 2018 - 04:22 PM (IST)

नाहन (सतीश): हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने अपने एकदिवसीय सिरमौर दौरे के दौरान वर्मा पापड़ी क्षेत्र में करीब 4 करोड़ की लागत से बनने जा रहीं विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए। बता दें कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाला बर्मा पापड़ी क्षेत्र के किसानों की लंबे समय से पशु औषधालय की मांग चली आ रही थी, जिसका विधानसभा अध्यक्ष ने विधिवत शिलान्यास किया तथा 26 लाख की लागत से बनने जा रहे अतिरिक्त भवन का शिलान्यास किया।

विकास को लेकर जयराम सरकार गंभीर

अपने प्रवास के दौरान उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न सिंचाई योजनाओं के सुधार कार्यों पर खर्च किए जा रहे अढ़ाई करोड़ रुपए बारे जानकारी दी जबकि मीरपुर कोटला में 33 लाख की लागत से बनने जा रहे हैल्थ सब सैंटर, 25 लाख की लागत से बनने जा रहे वर्मा पापड़ी स्कूल मैदान का भी शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार विकास को लेकर गंभीर है।

Vijay