विधायकों के वाहनों पर झंडी की आस को झटका, विधानसभा सचिवालय ने खारिज किया प्रस्ताव

Saturday, Nov 10, 2018 - 11:04 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय की तरफ से विधायकों के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है, जिसमें विधायक के वाहन पर झंडी लगाए जाने का आग्रह किया गया था। सूत्रों के अनुसार जी.ए.डी. की तरफ से इस आशय संबंधी प्रस्ताव विधानसभा को भेजा गया था। विधानसभा सचिवालय की तरफ से इसका अध्ययन करने के बाद यह स्पष्ट किया गया है कि फ्लैग कोड में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। उल्लेखनीय है कि न्यायालय के निर्णय के बाद वी.वी.आई.पी. कल्चर को समाप्त करने की दिशा में स्वयं प्रधानमंत्री ने अपने वाहन से लाल बत्ती को उतार दिया था। इसके बाद प्रदेश स्तर पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भी इसका अनुसरण किया।

Vijay