विधानसभा सीट पर वीरभद्र ने चुप्पी तोड़ी, बताया यहां से लड़ूंगा चुनाव

Thursday, Oct 12, 2017 - 05:19 PM (IST)

शिमला (विकास): मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि पार्टी उन्हें जहां भी सीट देगी वे चुनाव लड़ने के लिए वहां जाएंगे। शिमला में वीरभद्र सिंह ने बताया कि अर्की और ठियोग का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला है और उन्हें चुनाव लड़ने का निमंत्रण दिया है। सीएम ने कहा कि प्रदेश के दूसरे हिस्सों से भी चुनाव लड़ने के लिए ऑफर आ रहे हैं, लेकिन पार्टी हाईकमान जहां से कहेगी वह वहीं से ही चुनाव लड़ेंगे। वीरभद्र सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस चुनाव के लिए तैयार हैं, हमारी तैयारी पूरी है। कांग्रेस पार्टी विकास के दम पर सत्ता में दोबारा वापसी करेगी।


तो दे दूंगा इस्तीफा
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भाजपा पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि सरकार जो भी शिलान्यास कर रही है उसके लिए बजट का प्रावधान किया गया है। एक भी शिलान्यास बिना बजट के नहीं हुआ है। अगर बिना बजट के कोई भी शिलान्यास साबित हुआ तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। उल्लेखनीय है कि बीजेपी लगातार ये आरोप लगा रही है कि चुनाव को देखते हुए प्रदेश सरकार बिना बजट के शिलान्यास करने में लगी है।