कांग्रेस के आरोपों पर बोले हंसराज, ‘‘मेरे माता-पिता ने मजदूरी की है, ठेकेदारी नहीं’’

Sunday, Dec 22, 2019 - 11:37 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): मेरे माता-पिता ने तो मजदूरी की है, उन्हें ठेकेदारी का पता भी नहीं। उन्होंने कभी ठेकेदारी नहीं की। अगर कांग्रेस को लगता है कि मेरे माता-पिता ठेकेदार हैं तो तथ्य सहित सबूत दें, मैं उसी दिन राजनीति छोड़ दूंगा। नहीं तो इस तरह के झूठे आरोप लगाने पर मानहानि का मुकद्दमा दर्ज करवाऊंगा। यह बात विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने चम्बा में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हम वे नहीं जिनसे सिलाई की मशीनें पकड़ी जाएं। हमने जगह-जगह कोठियां नहीं बनाईं। हम तो गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और जमीन से जुड़े हुए हैं तथा जनता की सेवा कर रहे हैं।

अपने कार्यकाल में कांग्रेस नेताओं ने चुराह को जमकर लूटा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने अपने कार्यकाल में चुराह को जमकर लूटा है और अब क्षेत्र का विकास देखकर बौखलाहट में अनाप-शनाप बोल रहे हैं। वे पहले अपने पापों को धोने के लिए गंगा स्नान करके आएं, उसके बाद तथ्यों पर बात करें। बता दें कि चुराह के पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज ने चम्बा में एक पत्रकार वार्ता में कहा था कि विधानसभा उपाध्यक्ष के पिता-भाभी व भाई सभी ठेकेदार बनकर खूब कमाई कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि जिन रिश्तेदारों की 2 से 3 वर्ष पूर्व आॢथक स्थिति ठीक नहीं थी, आज वे लाखों रुपए की मशीनों के मालिक बने हुए हैं।

Vijay