इस विधानसभा क्षेत्र के 100 से ज्यादा युवा भारतीय सेना में चयनित

Thursday, Feb 07, 2019 - 05:15 PM (IST)

तीसा: भारतीय सेना द्वारा सेना में भर्ती के लिए 27 जनवरी को पालमपुर में आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम चुराह विधानसभा क्षेत्र के लिए सुखद समाचार लाया। चुराह के 100 से ज्यादा युवा अब भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करेंगे। चम्बा और कांगड़ा के युवाओं के लिए हुई इस भर्ती में 1074 युवा चयनित हुए हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने भी इतनी बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्र के युवाओं का भारतीय सेना में भर्ती होने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि चुराह के युवाओं में कुछ कर गुजरने की पूरी क्षमताएं मौजूद हैं और यह उन्होंने साबित भी करके दिखाया है। हंस राज ने कहा कि इससे पहले सीमा, कनीजो, शीतल और चंपा ने चुराह विधानसभा क्षेत्र का पहले भी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके मान बढ़ाया है । विधानसभा उपाध्यक्ष ने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि वे नशे के चंगुल में न फंसें। खेलों और अन्य क्षेत्रों में कामयाबी के कई रास्ते मौजूद हैं। मेहनत के बूते हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

Kuldeep