विधानसभा बजट सत्र की अवधि में हो सकती है कटौती!

Sunday, Mar 26, 2017 - 09:28 AM (IST)

शिमला: भोरंज विधानसभा क्षेत्र के लिए 9 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव को देखते हुए बजट सत्र की अवधि में कटौती की जा सकती है। बताया जाता है कि बजट सत्र की अवधि को अब 7 अप्रैल से घटाकर 31 मार्च तक सीमित किया जा सकता है। इसके लिए सरकार की तरफ से शीघ्र मंत्रिमंडल बैठक में निर्णय लिया जा सकता है। मंत्रिमंडल की बैठक 30 मार्च को प्रस्तावित है लेकिन इससे पहले भी बैठक का आयोजन हो सकता है। 


27 मार्च से शुरू हो रहा विधानसभा का बजट सत्र
सरकार की तरफ से इस बारे विपक्ष को भी विश्वास में लिए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि सर्वसम्मति से निर्णय लिया जा सके। विधानसभा का बजट सत्र 1 सप्ताह के अवकाश के बाद सोमवार 27 मार्च से शुरू हो रहा है। अवकाश के बाद पहले ही दिन से कटौती प्रस्तावों पर चर्चा आरंभ हो जाएगी और 30 मार्च को विधानसभा में बजट को पारित कर दिया जाएगा। इसके बाद 31 मार्च को बजट सत्र को समाप्त किया जा सकता है, जिस दिन कुछ संशोधन विधेयकों को पारित करने के अलावा कैग की रिपोर्ट को सभा पटल पर रखा जा सकता है।