खेतों में घास काटने गए बाप-बेटी से मारपीट, 3 के खिलाफ मामला दर्ज

Tuesday, Aug 07, 2018 - 11:33 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि बाप-बेटी जब मवेशियों के लिए खेत में घास काट रहे तो उनसे कुछ लोगों ने मारपीट की। मामला पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के निकटवर्ती गांव मलकाना का है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी ठाकुरद्वारा सुरिंद्र सिंह राणा के अनुसार खानुदीन निवासी गांव मलकाना, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा ने पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा में लिखित रूप में शिकायत देते हुए बताया कि वह और उसकी बेटी हलीमा बीबी अपने मवेशियों के लिए घास लेने के लिए ब्यास नदी ठाकुरद्वारा के निकट नजीर अहमद नामक व्यक्ति के खेतों में गए हुए थे।

डंडों व लात-घूंसों से की मारपीट
जब वह और उसकी बेटी घास काटने लगे तो इतने में मरीद मुहम्मद, शरीफ मुहम्मद व एक अन्य तीनों निवासी ठाकुरद्वारा, उस खेत में आ गए और बोलने लगे कि यह घास उन्होंने खरीदी है और घास काटते समय इन तीनों ने शिकायतकर्ता व उसकी बेटी के साथ डंडों व लात-घूंसों से मारपीट करनी शुरू कर दी। शिकायतकर्ता के अनुसार उसे तो कम चोटें आईं लेकिन उसकी बेटी हलीमा बीबी की बाईं बाजू व बाईं टांग के साथ साथ शरीर पर भी गभीर चोटें आईं हैं। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। महिला की चिकित्सकीय जांच करवाई जा रही है। आगामी छानबीन जारी है।

Vijay