विजेता चौधरी को ‘एशिया पैसिफिक एक्सीलैंस अवार्ड’

Sunday, Feb 28, 2021 - 11:14 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): ग्रैंड हयात कैंडोलिम गोवा में रविवार को ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ एजुकेशन राजोल की प्रिंसीपल विजेता चौधरी को कॉमनवैल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा एशिया पैसिफिक एक्सीलैंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। गोवा में एक समारोह में उन्हें वूमैन सुपर अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान सुरेश कुमार सीनियर (आईएसआरओ) इसरो साइंटिस्ट डा‍ॅ. आनंदेश्वर पांडे (ट्रेजर ओलिम्पिक एसोसिएशन), डा. रितु रंजन सिन्हा (वाइस चांसलर कॉमनवैल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी, किंगडम ऑफ टोंगा) द्वारा दिया गया। इसके साथ कार्यक्रम में क्लाइमेटिक चेंज एंड सस्टेनेबल डिवैल्पमैंट आदि विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय सैमीनार का भी आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि विजेता चौधरी का यह दूसरा अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड है। इस अवार्ड का श्रेय उन्होंने अपने पति वीरेंद्र चौधरी तथा माता-पिता को दिया।

Content Writer

Vijay