आश्रय फांउडेशन ने आयोजित किया निशुल्क चिकित्सा शिविर, 150 मरीजों का किया चैकअप

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 02:52 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : मंडी जिला की समाजस सेवी संस्था आश्रय फांउडेशन द्वारा शनिवार को गोहर उपमंडल के धंग्यारा गलू में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में हिमाचल डैंटल कॉलेज, यूनिवर्सल अस्पताल, होम्यो क्लीनिक के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा 150 से अधिक मरीजो का चैकअप किया गया। कैंप में बाडी फैट एव फुल बाडी एनार्लाइजर मशीन तर्था ई. सी. जी द्वारा हृदय की जांच की गई। डैंटल कॉलेज की टीम द्वारा मोबाइल बैन में उपलब्ध अत्याधुनिक मशीनों द्वारा दांतों की जांच की गई। कैंप में उपस्थित आयुर्वेदिक एव होम्योपैथिक डाक्टरों द्वारा विभिन्न रोगों जैस गठिया, एलर्जी एव अन्य सामान्य रोगों की जांच की गई।
PunjabKesari

कैंप में आश्रय टीम के अध्यक्ष रोहिल राणा, वरिष्ठ सदस्य विनोद स्वरूप, तेज लाल सैनी ने अपना भरपुर सहयोग एव मार्गदर्शन प्रदान किया। शिविर में जहल, तुन्ना, शाला, धंग्यारा एव देवीदहड के लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। आपको बता दें कि यह संस्था गत 1 वर्ष से औषधालय में प्रविष्ट सभी रोगियो को निःशुल्क दूध एव अल्पाहार वितरित कर रही है। इसके अतिरिक्त गरीब, जरूरतमंद रोगियो को चैरिटेबल चिकित्सा सहायता, लैब टैस्ट एव आपात्काल में मैडीकल ऑक्सीजन सिलेंडर एव कन्सट्रेटर प्रदान करने की सुविधा भी उपलब्ध करवा रही है। इस मौके पर डा. रमेश रानी, डा. टी. एन. शर्मा, डा मुरारी लाल शर्मा, डा. भूप सिंह, डा. क्रूपा अराध्या सहित डॉ त्रिलोक नाथ ने अपना योगदान दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News