मिस टीन ग्लोरी ऑफ इंडिया के खिताब पर कुल्लू की ऐशिता का कब्जा, जानिए भविष्य में क्या है लक्ष्य

punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 05:05 PM (IST)

कुल्लू (संजीव): मिस टीन ग्लोरी ऑफ इंडिया के खिताब पर कुल्लू की ऐशिता सिंह राजपूत ने कब्जा कर कुल्लू व प्रदेश का नाम देशभर में रोशन किया है। अब ऐशिता की नजर थाईलैंड में आयोजित होने वाले मिस टीन ग्लोरी ऑफ यूनिवर्स के खिताब पर है। ऐशिता इस कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। गुरुवार को होटल सरयाल में प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए ऐशिता ने बताया कि इससे पहले वह मिस ग्लोरी ऑफ हिमाचल व मिस टीन ग्लोरी ऑफ हिमाचल रह चुकी है। हाल ही में दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में ऐशिता ने इस प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया और मिस टीन ग्लोरी ऑफ इंडिया के खिताब पर कब्जा किया। ऐशिता ने बताया कि शुरू-शुरू में वह 3 बार असफल रही और किसी भी पॉजिशन में नहीं आई, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और गत वर्ष मिस यूनिवर्स ऑफ  हिमाचल के खिताब के बाद आगे बढ़ती गई।

अब वह थाईलैंड में अपनी पूरी शक्ति लगाएगी। ऐशिता ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि ग्रूमिंग में वीरेश पठानिया ने सहयोग दिया, जबकि रुद्रा दी अल्टीमेटम अकादमी का भी भरपूर सहयोग रहा। इसके अलावा कुल्लू वैली स्कूल के प्रिंसीपल संजीव भारद्वाज ने भी उनको एग्जाम के समय में भी प्रतिस्पर्धा में भेजा और इन सभी लोगों के सहयोग से यह कामयाबी मिली है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण उनका मुख्य उद्देश्य है। ऐशिता ने बताया कि उसके पिता विनोद सिंह राजपूत और माता मोनिका सिंह राजपूत का सहयोग न रहा होता तो वह आज इस मुकाम पर न होती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News