केबीसी में नजर आए हिमाचल के आशीष, इस देव स्थल को लेकर पूछा गया सवाल

Thursday, Oct 15, 2020 - 12:07 PM (IST)

सोलन : केबीसी यानि कि कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर कौन नहीं पहुंचना चाहता। केबीसी में मिलने वाली ईनामी राशि सभी को आकर्षित करती है। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन जिले का रहने वाला एक युवक आशीष शर्मा बुधवार को सोनी टीवी पर प्रसारित पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हॉट सीट पर पहुंच गया है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहे आशीष से बिग बी अमिताभ बच्चन ने शो की शुरुआत में कुछ सवाल किए, जिनके आशीष ने सही जवाब दिए। शो के दौरान आशीष और बिग बी में मशरूम सिटी ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर सोलन और मशरूम की चर्चा हुई। 

इस दौरान हिमाचल के देव स्थलों को भी छोटे पर्दे पर दिखाया गया, और अभिनेता और होस्ट अमिताभ बच्चन ने हिमाचल के कुल्लू जिला के धार्मिक स्थल की फोटो पर आशीष से सवाल किया और तस्वीर की लोकेशन के बारे में पूछा। इस पर आशीष ने बताया कि यह मशहूर धार्मिक स्थल श्रीखंड महादेव की तस्वीर है। शो के दौरान आशीष के साथ उनकी माता पूनम देवी भी मौजूद थी। शो में आशीष ने अमिताभ बच्चन के साथ लॉकडाऊन के दौरान बीते समय को साझा करते हुए कहा कि इस दौरान उन्हें परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला। आशीष के केबीसी में शिरकत करने पर सोलन के साथ हिमाचल प्रदेश में ख़ुशी की लहर है।
 

prashant sharma