आशीष बुटेल ने साधा निशाना, बोले-हिमाचलियों को उनके अधिकार नहीं दे रही सरकार

Friday, Dec 14, 2018 - 05:35 PM (IST)

तपोवन (धर्मशाला) (सुरेन्द्र): हिमाचल प्रदेश सरकार हिमाचलियों को उनके अधिकार नहीं दे पा रही है। प्रदेश सरकार की मंशा ही नहीं कि लोगों को उनके अधिकार मिलें। यह बात पंजाब केसरी से खास बातचीत में पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इंप्लीमैंटेशन ऑफ फोरैस्ट रिटेक 2006 को पूरी तरह से लागू नहीं किया है जबकि अन्य राज्यों में यह पूरी तरह से लागू है और लोगों को इसके तहत उनके अधिकार दिए गए हैं। हिमाचल में इसके केवल कुछ सैक्शन ही लागू हैं।

पूर्व कांग्रेस सरकार के समय डल्हौजी में थे 53 केस

उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय अकेले डल्हौजी में ही 53 केस दिए गए थे लेकिन इस सरकार ने इस संबंध में एक भी केस नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि एक साल के कार्यकाल में जयराम सरकार कुछ खास नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा पेश की जा रही चार्जशीट तथ्यों पर आधारित होगी और जो फैसले जनहित में नहीं होंगे उनका विरोध करना और उन मुद्दों को उठाना कांग्रेस पार्टी का फर्ज है।

Vijay