जयराम सरकार का एक साल पूरी तरह से फ्लॉप, फिर कैसा जश्न : आशा कुमारी(Video)

Friday, Dec 28, 2018 - 03:12 PM (IST)

चम्बा (अजीत): हिमाचल प्रदेश सरकार 27 दिसम्बर को अपने एक साल के कार्यकाल  का जश्न धर्मशाला में मना रही है, जिसमें देश के पी.एम. नरेंद्र मोदी उपस्थित रहे लेकिन पंजाब प्रभारी और डल्हौजी की कांग्रेस विधायिका आशा कुमारी ने जयराम सरकार के एक साल को फ्लॉप कारार देते हुए जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार का एक साल निराशाजनक रहा। चम्बा में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। चम्बा मैडीकल कॉलेज में स्टाफ की कमी है। इसके अलावा हमारे खोले हुए स्कूल-कॉलेज बंद किए जा रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि कितना विकास एक साल में हुआ है।

चम्बा मैडीकल कॉलेज को बर्बाद करने पर तुली सरकार

उन्होंने कहा  हमने मैडीकल कॉलेज सैंक्शन करवाया था लेकिन उसे भी सरकार बर्बाद करने में तुली है, ऐसे में जश्न मनाना कहीं न कहीं सवाल जरूर खड़े करता है। उन्होंने कहा कि सरकार बदले की भावना से काम रही है। चम्बा मैडीकल कॉलेज का सामान भी किसी अन्य कॉलेज में भेजा जा रह है। इसका हम भारी विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि मैडीकल कॉलेज चम्बावासियों का है और इसका पैसा भी स्वीकृत है। अभी तक सरकार मैडीकल कॉलेज के भवन का निर्माण तक नहीं करवा पाई है। यह सरकार चम्बा के बारे में गंभीर नहीं है और यह पहला मौका है कि आजादी के बाद से इस बार कोई मंत्री चम्बा से नहीं बना, जिसके चलते कैबिनेट में हमारी भागीदारी नहीं है।

Vijay