फायर सीजन शुरू होते ही जंगलों में भड़की आग, जानें धर्मशाला में अब तक कितनी घटनाए आई सामने

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 03:37 PM (IST)

धर्मशाला (निप्पी): फायर सीजन शुरू होने से जंगल धड़कने भी शुरू हो गए हैं आए दिन विभिन्न वन क्षेत्रों में जंगल में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं जंगल में आग लगने के कारण काफी मुशकिलें बढ़ रही हैं । आए दिनों में चार वनों में आग लग चुकी है। जिससे वन भी समाप्त होते जा रहे हैं। अज्ञात लोगों  ने  खिलाफ ग्राउंड स्टाफ द्वारा पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवाई जा रही है वही आग लगने की घटनाओं से अब तक 62.5 हेक्टेयर एरिया आग की भेंट चढ़ चुका है। धर्मशाला के वनों में करीब पांच  जंगलों में आग लग चुकी है, हालांकि वन विभाग की टीम को ऐसे मामलों से निपटने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है, फिर भी टीम पूरी मुस्तैदी से आग पर काबू पाने की दिशा में काम कर रही है। 12 हेक्टेयर के करीब एरिया तो अभी 2 दिन पहले धर्मकोट व थातरी के ऊपरी जंगलों में ढांक पर लगी आग से प्रभावित हुआ है सुखद यह है कि अभी तक जो भी जंगलों में आग लगने की घटनाएं घटित हुई है वह ग्राउंड फायर थी यही वजह है कि अभी तक वन संपदा को किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना विभाग को नहीं मिली है अप्रैल महीने में आग लगने से 62.5 हेक्टेयर के करीब एरिया प्रभावित हुआ है। डीएफओ धर्मशाला ने लोगों से अपील है कि जंगलों में आग न लगाए तथा वन संपदा के सरंक्षण में विभाग को सहयोग करें ।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Prashar

Recommended News

Related News