पूर्व केंद्रीय मंत्री ने PM Modi पर साधा निशाना, बोले-कहां गया 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा

Saturday, Oct 07, 2017 - 12:31 AM (IST)

सोलन: कसौली में आयोजित खुशवंत सिंह लिटफैस्ट में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री, लेखक व पत्रकार अरुण शौरी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आर.बी.आई. व एस.बी.आई. सहित सभी बैंक कह रहे हैं कि जॉब्स क्रिएट नहीं हो रही हैं। केंद्र सरकार कह रही है कि केवल मुद्रा योजना से ही देश में 5.50 करोड़ जॉब्स क्रिएट हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने चुनाव से पूर्व 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। ये नौकरियां कहां हैं, किसे मिली हैं, किसी को दिख नहीं रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि उनसे कोई सवाल नहीं कर सकता और वह अपनी मर्जी चला रहे हैं।

मीडिया भी मोदी का ही करता है गुणगान 
उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मीडिया भी सच नहीं बता रहा है और केवल मोदी का ही गुणगान करता है। लेखक व राजनेता अरुण शौरी ने कहा कि खुशवंत सिंह जब अपने मित्रों को पत्र लिखते थे तो अपना पता यह लिखते थे ‘खुशवंत सिंह, बास्टर्ड, इंडिया’। जब उनसे पूछा गया कि इस पते पर उन्हें पत्र कैसे मिलेगा तो उन्होंने कहा था कि डाक विभाग को पता है कि वह कहां रहते हैं।