अरुण धूमल ने सीएम वीरभद्र व विक्रमादित्य पर साधा निशाना

Thursday, Apr 20, 2017 - 03:49 PM (IST)

ऊना : हिमाचल प्रदेश में एचपीसीए के पूर्व उपाध्यक्ष अरुण धूमल ने सीएम वीरभद्र सिंह और उनके पुत्र युंका अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा है। अरुण ने विक्रमादित्य के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि विक्रमादित्य का मेरे पर गुस्सा निकालना जायज है क्योंकि मेरे कारण ही उनकी करीब 60-70 करोड़ की सम्पति जब्त हुई है तथा पूरे परिवार को आज दिल्ली के चक्कर लगाने पड़ रहे है। इतना ही नहीं अरुण ने युंका अध्यक्ष विक्रमादित्य को बाग बगीचों की देखभाल करने की नसीहत दी है और कहा विक्रमादित्य बताएं प्रोफेसर की कौन सी होती है डिग्री। दरअसल, अरुण धूमल ने विक्रमादित्य सिंह द्वारा पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल पर एलआईसी एजेंट और प्रोफेसर की डिग्री पर दिए गए बयान पर भी चुटकी ली। अरुण ने कहा कि प्रोफेसर की कौन सी डिग्री होती है यह मेरी समझ से दूर है। उन्होंने कहा कि सीएम वीरभद्र सिंह और उनके परिवार के भ्रष्टाचार के कई खुलासे होना अभी शेष है जिन्हें समय के साथ साथ उजागर किया जाएगा।