एआरटीओ ने ओवरलोड मालवाहक वाहनों पर लगाया हजारों का जुर्माना, 15 वाहन किए कंपाउंड

Monday, Nov 02, 2020 - 11:27 AM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत क्रशर उद्योगों के भारी मालवाहक वाहनों द्वारा ओवरलोडिंग पर एआरटीओ कंडवाल रमन शर्मा ने भी एक के बाद एक कुल 15 उक्त वाहनों को कंपाउंड कर भारी जुर्माना ठोका है। स्वयं एआरटीओ ने बताया कि क्षेत्र में क्रशर उद्योगों के भारी मालवाहक वाहनों में ओवरलोडिंग कर माल ले जाया जा रहा था, जिससे नियमों को तो ठेंगा दिखाया ही जा रहा है, साथ ही क्षेत्र की सड़कों को भी नुकसान पहुंच रहा है। जिस पर पुलिस ने उक्त वाहनों को ओवरलोडेड होने के कारण मामला एआरटीओ कंडवाल को प्रेषित कर दिया। जिस पर उन्होंने सभी वाहनों का वजन करवाया और उनमें ओवरलोडिंग पाए जाने पर देर शाम उन्हें 1.60 लाख रुपए जुर्माना किया गया। वहीं उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में उक्त वाहन ओवरलोडिंग अवस्था में पाए गए तो वाहन जब्त कर कोर्ट भेज दिए जाएंगे। वहीं आज उक्त वाहनों को पुलिस व एआरटीओ की कारवाई से कुल 4.34 लाख रुपए नकद जुर्माना का भुगतान करना पड़ा है।

Jinesh Kumar