रिश्वत के मामले में गिरफ्तार ए.आर.टी.ओ. पुलिस रिमांड पर भेजा

Tuesday, Mar 19, 2019 - 08:34 PM (IST)

कालाअंब (नाहन): हिमाचल-हरियाणा इंटर स्टेट बैरियर पर स्टेट विजीलैंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा 4,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए गए सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दीनू राम को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 2 दिन तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए गए हैं। स्टेट विजीलैंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की डी.एस.पी. नाहन डा. प्रतिभा चौहान ने बताया कि टीम मामले में आगामी जांच कर रही है।

हरियाणा के व्यापारी की शिकायत पर की थी कार्रवाई

बता दें कि बीते सोमवार को स्टेट विजीलैंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने इंटर स्टेट बैरियर कालाअंब में ए.आर.टी.ओ. को हरियाणा के नारायणगढ़ निवासी एक व्यापारी की शिकायत पर 4,500 रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। आरोप था कि आरोपी गाडिय़ों की क्रॉसिंग को लेकर प्रतिमाह 1,500 रुपए की रिश्वत की मांग करता था।

Vijay