ज्वालामुखी मंदिर के गर्भगृह के गुंबद की सीलन रोकने के लिए गुजरात से आएंगे कारीगर

Sunday, Sep 12, 2021 - 11:02 AM (IST)

ज्वालामुखी (स.ह.) : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर के गर्भगृह के गुंबद की सीलन को रोकने के लिए गुजरात से कारीगर बुलाए गए हैं ताकि वर्षा होने पर मुख्य मंदिर में छत से पानी टपकने से यात्रियों को होने वाली परेशानी को दूर किया जा सके। गौरतलब है कि मां भगवती ज्वालामुखी के गर्भगृह के छत्र जिस पर गुंबद बने हुए हैं और इन पर सोने का पानी चढ़ा हुआ है। यह बहुत प्राचीन एवं ऐतिहासिक है। इस छत के नीचे लगाई गई लकड़ी गल सड़ गई है जिस वजह से पानी की लीकेज होती है और गुंबद से पानी रिस कर भवन में गिरता है। इसकी शिकायत मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सदस्यों अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रशासन के समक्ष रखकर मांग की गई है कि गर्भगृह की छत की सीलन को रोका जाए। एस.डी.एम. ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर ने कहा कि न्यास सदस्य मंदिर अधिकारियों, कर्मचारियों क्षेत्र के लोगों की मांग पर विचार किया गया है और गुजरात से कारीगर बुलवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास ने इससे पूर्व भी अमृतसर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी को पत्र लिखा था परंतु वहां से कोई जवाब नहीं आया। न्यास ने अमृतसर से गुंबद की मरम्मत करने के लिए कारीगरों को भेजने की मांग की थी परंतु वहां पर किसी ने गौर नहीं की इसलिए माता के शयन कक्ष भवन का गुंबद जिन कारीगरों ने बनाया है उनको बुलाया जा रहा है।
 

Content Writer

prashant sharma