अरे ये क्या! चिंतपूर्णी में आर्टिफिशियल फूलों से कर दिया पावन पिंडी का श्रृंगार

Saturday, Oct 05, 2019 - 11:09 PM (IST)

चिंतपूर्णी: धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में शनिवार को मां की पावन पिंडी पर आर्टिफिशियल फूल लगाने का मामला सामने आया है। हालांकि सुबह से ही कुछ पुजारी मां की पावन पिंडी पर आर्टिफिशियल फूल लगाने की चर्चा कर विरोध जता रहे थे। मन्दिर न्यास को जब इस बात की भनक लगी तो मन्दिर अधिकारी तथा एसडीएम की मौजूदगी में आर्टिफिशियल फूलों को मन्दिर प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया। मेला अधिकारी एसडीएम तारुल रविश का कहना है कि जो फूल मां की पिंडी पर लगाए गए थे वह आर्टिफिशियल थे लेकिन प्लास्टिक के नहीं थे जिन्हें जब्त कर लिया गया है।

मामले की जांच के उपरांत होगी उचित कार्रवाई

मन्दिर अधिकारी ने बताया कि पिंडी पर लगाए गए फूल प्रथम दृष्टि में कपड़े के मालूम पड़ रहे हैं। अन्य पुजारी ने बताया कि यह फूल सुबह मन्दिर में श्रद्धालु द्वारा चढ़ाए गए थे जो आस्था के चलते पिंडी के ऊपर श्रृंगार के तौर पर लगाए गए थे, जिन्हें मन्दिर प्रशासन ने हटा दिया है। डीसी संदीप कुमार ने कहा कि इस सारे मामले की जांच के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।

Vijay