महिला की सूझबूझ से टली बड़ी चोरी, चेन स्नैचिंग गैंग की महिला सदस्य काबू

Saturday, Aug 25, 2018 - 03:24 PM (IST)

ऊना (अमित): जिला ऊना में सक्रिय चेन स्नैचिंग गैंग की एक महिला सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ने बस में चढ़ रही एक महिला की कलाई से सोने का कंगन काटने का प्रयास किया लेकिन महिला ने सूझबूझ से काम लेते हुए उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से दबोच लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार को जनक दुलारी बहडाला से बस में सवार होकर नंगल जा रही थी जब उसने मैहतपुर में उतरकर बस बदली और दूसरी बस में चढऩे लगी तो भीड़ का फायदा उठाकर एक महिला स्नेचर ने उसकी कलाई से सोने का कंगन काट लिया।

पीड़ित महिला ने जैसे ही अपने कंगन से छेड़छाड़ होती देखी तो कंगन कलाई से नीचे गिर गया। पीड़िता ने उसी समय शोर मचाया और स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला स्नेचर को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित महिला ने बताया कि इस महिला के साथ और लोग भी शामिल थे क्योंकि यह एक-दूसरे को इशारे कर रहे थे।  वहीं ए.एस.पी. ऊना विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर महिला स्नेचर को काबू कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Vijay