महिला को धमकी देने व जाली आई.डी. बनाने वाला गिरफ्तार

Friday, May 04, 2018 - 12:46 AM (IST)

बिलासपुर: थाना बरमाणा के तहत आने वाले एक गांव की एक महिला को फोन पर जान से मारने की धमकियां देने तथा उसकी जाली आई.डी. बनाकर उसमें आपत्तिजनक सामग्री डालने के आरोपी को बिलासपुर जिला की एक विशेष टीम ने राजस्थान की हिंडौन सिटी से गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना बरमाणा में गत 15 अप्रैल को भारतीय दंड संहिता की धारा 354डी, 504, 506, 509 व आई.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। मामला दर्ज होने के बाद जिला पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए एक स्पैशल टीम का गठन सब इंस्पैक्टर केसर सिंह की अगुवाई में किया। इस टीम में मुख्य आरक्षी दौलत राम व आरक्षी रवि कुमार व प्रवीण को भी शामिल किया गया।


कांगड़ा का रहने वाला है आरोपी
संबंधित टीम ने आरोपी द्वारा महिला को किए गए फोन नंबर के आधार पर पकड़ा है। पुलिस की इस टीम ने फोन की लोकेशन राजस्थान के स्वाई माधोपुर पाई लेकिन जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो आरोपी वहां से लालसौट जगह पर चला गया। यहां से भी आरोपी पुलिस टीम को चकमा देकर हिंडौन चला गया लेकिन पुलिस टीम ने यहां पर आरोपी को बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अजय कुमार (32) निवासी सिद्धपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध महिला पुलिस थाना धर्मशाला में भी इसी प्रकार का मामला दर्ज है। एस.पी. बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी को बिलासपुर लाया जा रहा है।

Vijay