मर्डर मामले में फरार कैदी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

Tuesday, Jun 26, 2018 - 10:07 PM (IST)

नाहन: आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन में मर्डर के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक फरार कैदी को पुलिस ने पंजाब के पटियाला से दबोचा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कैदी राजीव कौशल उस समय फरार हो गया था जब धर्मशाला के एक अन्य मामले में पुलिस टीम आरोपी को अदालत लेकर जा रही थी कि कालाअंब में ढाबे में खाना खाने के दौरान कैदी पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया था जिसके बाद पुलिस टीम ने कैदी को तलाश करने की हरसंभव कोशिश की लेकिन वह कहीं नहीं मिला लेकिन पुलिस ने उम्मीद नहीं छोड़ी और कैदी को पंजाब पुलिस की सहायता से पटियाला से दबोच लिया।


कैदी के कब्जे से स्मैक भी बरामद
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब में कैदी के कब्जे से स्मैक भी बरामद हुई है। पंजाब में कैदी की गिरफ्तारी के बाद उसे अब वापस नाहन लाया जा रहा है। डी.एस.पी. हैडक्वार्टर बबीता राणा ने बताया कि पुलिस टीम ने मर्डर के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे फरार कैदी राजीव कौशल को पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार किया है। कैदी को नाहन लाया जा रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में नाहन सैंट्रल जेल में सजा काट रहा कैदी मैडीकल कालेज नाहन से फरार हो गया था जिसे भी पुलिस ने 4 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया था।

Vijay