देवदार के 10 स्लीपरों के साथ एक लकड़ी तस्कर गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

Wednesday, May 01, 2019 - 12:39 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर कोलीबेहड़ के पास मंगलवार देर रात वन विभाग अधिकारियों ने लकड़ी तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक पाहनाला क्षेत्र में विभाग की टीम ने गशत के दौरान एक वैन में लकड़ी तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। साथ ही एक लकड़ी तस्कर मौक से फरार हो गया। वन विभाग की गार्ड बलविंद्र कौर व डिकेश कुमार ने देर रात को लकड़ी तस्कर कुंज लाल को गिरफ्तार किया जबकि दूसरा तस्कर वैन चालक मौके से फरार हो गया। 

पुलिस ने वैन व लकड़ी को जब्त कर तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। विभाग के भूपेंद्र पाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहाकि पाहनाला क्षेत्र में लकड़ी तस्करो के खिलाफ वन विभाग पुलिस विभाग के मिलकर लकड़ी तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है और बीती देर रात वन विभाग की टीम ने गशत के दौरान वैन गाड़ी में 9 स्लीपर 7 फीट व 1 स्लीपर 6 फीट के साथ कुल् 10 स्लीपर को तस्करों से बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग लगातार वन कटुओं व तस्करों को गिरफ्तार कानूनी कार्रवाई की जा रही है ताकि वनों को वन कटुओं से बचाया जा सके।

Ekta