NH-21 पर सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक की होशियारी से टला बड़ा हादसा

Wednesday, Aug 08, 2018 - 07:05 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश): किरतपुर-मनाली फोरलेन हाईवे पर भवाणा से लेकर पुंघ तक नवनिर्मित फोरलेन पर हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ताजा मामले में बुधवार को एन.एच.-21 पर जड़ोल में मनाली से चंडीगढ़ जा रहे भारतीय सेना के काफिले का एक ट्रक तीखे मोड़ पर सड़क पर आई मिट्टी व पानी के कारण स्किड हो गया, जिससे सेना का ट्रक साथ लगती पहाड़ी से जा टकराया। दुर्घटना के समय सेना के ट्रक में चालक के साथ कुल 9 के करीब जवान बैठे हुए थे। अगर समय रहते सेना के ट्रक चालक ने सूझबूझ से काम न लिया होता तो ट्रक विपरीत दिशा से आ रहे वाहनों से टकरा जाता या फिर साथ लगती खड्ड में गिर जाता, जिससे बड़ा हादसा पेश आ सकता था। सेना के ट्रक की टक्कर के बाद काफी समय तक पूरा काफिला रुका रहा, जिसके बाद ट्रक को सड़क से साइड कर मुरम्मत कार्य किया गया।

बीते वीरवार को इसी मोड़ पर हुआ था दर्दनाक हादसा
गौरतलब है कि जड़ोल में इसी तीखे मोड़ पर रविवार को बाइक-ट्रक की भिड़ंत में पंजाब लुधियाना के 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई थी। फोरलेन के इसी मोड़ पर अभी तक एक दर्जन से ज्यादा हादसों में 3 लोगों की मौत और कई दर्जन लोग घायल हो चुके हैं लेकिन शासन और प्रसाशन लोगों की सुरक्षा को लेकर सुस्त रवैया अपनाए हुए हैं। बता दें की कीरतपुर-मनाली फोरलेन निर्माण के दौरान पिछले 2 सालो में 113 सड़क दुर्घटनाओं में 256 लोग घायल हुए और 18 लोगों ने अपनी जान गंवाई। जान गंवाने का मुख्य कारण सड़क पर पड़े बड़े-बड़े गड्ढे हैं।  

Vijay