अक्षम सैनिकों को सम्मानित करेगी आर्मी

Friday, Nov 09, 2018 - 04:54 PM (IST)

धर्मशाला : भारतीय सेना वर्ष 2018 को 'अक्षम सैनिको का वर्ष कर्तव्य की राह ' में घोषित किया है, जो उन सैनिकों का सम्मान करने के लिए है जो घायल होने के बावजूद अपने आप को संजोए रखा और सैनिकतिकता की अपनी अनोखी भावना की सराहना करने के साथ-साथ अन्य सैनिको को गर्व और सम्मान के साथ कर्तव्य करने के लिए प्रेरित किया है। इन सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को मनाने के लिए पश्चिमी कमान ने दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के साथ संपर्क स्थापित करने के लिए जुलाई से नवम्बर 2018 तक कई आऊटरीच कार्यक्रम आयोजित किए हैं। गतिविधियों के हिस्से के रूप में पश्चिमी कमान 12 व 13 नवम्बर को उत्तर भारत के अक्षम सैनिकों के लिए 'सम्मान समारोह ' आयोजन कर रहा है।

सेना के बड़े अधिकारी भी लेंगे कार्यक्रम में भाग

इस बड़े कार्यक्रम में भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारियों के उपस्थित रहने की संभावना है जो कि भारतीय सेना के अक्षम सैनिकों को उनके प्रति सैनिकों को आश्वस्त करने का एक कदम होगा। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ के 500 से अधिक अक्षम सैनिक अपने परिवारों के साथ भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में 3 परमवीर चक्र विजेता और खिलाड़ी ब्रांड एम्बेसडर के रूप में भाग लेंगे।

Jinesh Kumar