Fraud : OTP नंबर जानकर जवान के खाते से उड़ाए 48 हजार

Tuesday, Jan 10, 2017 - 08:56 PM (IST)

नूरपुर: साइबर क्राइम से धोखाधड़ी का एक मामला नूरपुर के हटली जम्बाला गांव में पेश आया है। गांव का विनोद सिंह जोकि सेना में कार्यरत है, के खाते से 48,000 रुपए की राशि बिहार के विभिन्न स्थानों से 8 जनवरी को शातिर अपराधी द्वारा निकाल ली गई है। बैंक से प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद सिंह के घर में सदस्य को फोन पर पूछा गया कि आपका खाते का ओ.टी.पी. नंबर क्या है। शातिर द्वारा हर बार ओ.टी.पी. नंबर पूछ कर यह राशि निकाली गई। जब विनोद सिंह को पता चला कि उसके खाते से 18,465, 5,999, 5,999, 19,705 और 999 रुपए की राशि जोकि लगभग 48,000 रुपए के करीब बनती है, उड़ा ली गई है तो उसके होश फाख्ता हो गए। 

बैंक नहीं मांगता खाताधारकों से जानकारी : एस.एस. मनकोटिया
विनोद सिंह ने अगले दिन जसूर के स्टेट बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक एस.एस. मनकोटिया को घटना की सम्पूर्ण जानकारी दी। बैंक प्रबंधन ने तुरंत उसको शिकायत दर्ज करवाने को कहा और खाते को ब्लॉक कर दिया गया। वरिष्ठ प्रबंधक मनकोटिया ने बैंक के खाताधारकों और लोगों को आगाह करते हुए कहा कि बैंक या अन्य बैंक से संबंधित कर्मचारी कभी भी आपके ओ.टी.पी. नंबर या अन्य कोड को नहीं पूछते हैं अगर कोई इस संबंध में जानकारी मांगना चाहे तो उसको जानकारी न दें और अपने बैंक मैनेजर से इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाएं।