Hamirpur: थल सेना की अग्निवीर भर्ती, 240 युवाओं ने पास किया फिजिकल टैस्ट

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 09:26 PM (IST)

हमीरपुर (अजय): अणु के सिंथैटिक ट्रैक ग्राऊंड में थल सेना की अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टैस्ट के चौथे दिन सोमवार को जिला हमीरपुर की तहसील ढटवाल (बिझड़ी) और जिला ऊना की तहसील ऊना तथा अम्ब के युवाओं का टैस्ट हुआ। थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि सोमवार के लिए कुल 592 युवाओं को कॉल लैटर भेजे गए थे।

इनमें से लगभग 530 युवा फिजिकल टैस्ट के लिए पहुंचे।लगभग 275 युवाओं ने 1600 मीटर की दौड़ क्लियर की। अन्य फिजिकल टैस्टों जैसे- पुस अप्स, लंबी कूद, ऊंची कूद और जिग-जैग बैलेंस इत्यादि के बाद सोमवार को लगभग 240 उम्मीदवार मैडीकल जांच के लिए चयनित हुए। कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि 21 जनवरी के लिए जिला ऊना की तहसील बंगाणा, हरोली और भरवाईं के कुल 543 युवाओं को कॉल लैटर भेजे गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News